Wednesday, April 23, 2014

March 2014 Current Affairs in Hindi


March 2014 Current Affairs in Hindi 


1. भारत का सबसे बड़ा सौर उर्जा सयंत्र (वेलस्पन सौर एमपी परियोजना) कहाँ शुरू की गई है ?
Ans: मध्यप्रदेश के नीमच के भगवानपुर में (130 मेगावाट)


2. अन्तराष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार 2013 किसे प्रदान किया गया है ?
Ans: चंडी प्रसाद भट्ट (गांधीवादी व पर्यावरणविद)

3. भारत में एयरबस इंडिया की शुरुआत करने वाली एयरबस कम्पनी कहाँ की है ?
Ans: फ्रांस की

4. नोकिया (NOKIA) का पहला एंड्राइड (android) फ़ोन जिसे हाल ही में भारत में लांच किया गया है ?
Ans: नॉकिया-एक्स (NOKIA - X)

5. बेंको द्वारा बैंकिंग सेवा शुल्कों में वृदि कब से लागु हो गई है ?
Ans: 1 अप्रैल 2014 

6. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद आँध्रप्रदेश में कितने जिलें रह जायंगे ?
Ans: 13 जिलें 

7. तेलंगाना राज्य में जिलों की संख्या होगी ?
Ans: 10 जिलें 

8. प्लास्टिक पहचान पत्र (EPPIC) जारी करने वाले पहले दो राज्य कौनसे है ?
Ans: असम व नागालैंड 


9. अमरीकी पत्रिका फार्च्यून द्वारा जारी वैश्विक कम्पनियों की सूची में भारत की कौनसी दो कंपनियां टॉप-10 में शामिल है ?
Ans: टाटा स्टील (4 वें) व ONGC (7 वें)


10. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित वर्तमान में कहाँ व किस पद पर कार्यरत है (मार्च 2014) 
Ans: केरल की राज्यपाल

11. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग गठबंधन यानी सार्क (SAARC) का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans: अर्जुन बहादुर थापा (नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री)


12. सार्क (SAARC) का 18वां शिखर सम्मेलन कहाँ होगा ?
Ans: काठमांडू में (नवंबर 2014 में)


13. एशिया कप क्रिकेट 2014 किसने जीता है ?
Ans: श्री लंका ने (5 वीं बार )

14. हाल ही में चर्चित लापता विमान किस एयरलाइन्स से समबंधित है ? 
Ans: मलेशिया एयरलाइन्स से (दक्षिण चीन सागर के उपर)

15. भारत अमरीका उर्जा वार्ता हाल ही में मार्च 14 में कहाँ संपन्न हुई है ? 
Ans: नई दिल्ली में

16. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पूर्व अध्यक्ष, जो हाल में कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण बंगलुरु से चुनाव लड़ रहे है ?
Ans: नंदन नीलकेनी 

17. Nuclear Security Summit 2014 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans: हैग, नीदरलैंड 

18. देश का ऐसा कौनसा पहला राज्य है, जहाँ सभी मतदान केन्द्रों को ध्रूमपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है ?
Ans: जम्मू-कश्मीर 

19. हाल ही में BCCI के अंतरिम अध्यक्ष कौन है ?
Ans: सुनील गावस्कर (इन्हें एन.श्री निवासन के स्थान पर चुना गया है )

20. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
Ans: पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार माथुर को

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...